बदायूं, अक्टूबर 10 -- जनपद के विकास कार्यों एवं शिकायत निस्तारण के साथ ही जनसुवाई सहित कार्यों की हर महीने समीक्षा की जाती है। जिसमें सरकार की ओर से अधिकारियों की कार्य प्रणाली को अंक दिये जाते हैं जिसके आधार पर रैंक जारी की गई है। इस बार भी शासन स्तर से रैंक जारी कर दी है और शासन स्तर से अंक की लिस्ट भी जनपद बार जारी की गई है। गुरुवार को शासन स्तर से समीक्षा कर आईजीआरएस की जनपद बार रैंक व प्राप्त अंकों की लिस्ट जारी की गई है। जिसमें बदायूं जनपद को भी अंक दिये गये हैं और रैंक जारी की है। पुलिस विभाग के अतिरिक्त मूल्यांकन रिपोर्ट जारी की है। जिसके अनुसार सरकार ने सितंबर महीने की रिपोर्ट दी है। इसमें सरकार का पूर्णांक 140 नंबर का है। जिसके अनुसार विकास कार्यों, जन सुनवाई, शिकायत निस्तारण आदि में 128 अंकत प्राप्त किये हैं वहीं प्रतिशत के आधा...