पीलीभीत, जनवरी 31 -- आटोमेटेड परमानेंट एकेडमिक एकाउंट रजिस्ट्री (अपार) आईडी बनवाने में शिथिलता बरतने पर बीएसए अमित कुमार सिंह ने 127 स्कूलों को प्रथम मान्यता प्रत्याहरण नोटिस जारी कर दिया है। इस कार्रवाई से हड़कंप मच गया। अपार आईडी बनवाने के कार्य को पांच फरवरी तक पूरा करने के निर्देश दिए गए। वर्तमान समय में जनपद भर के स्कूल-कालेजों में बच्चों की अपार आईडी बनवाने का कार्य जोरशोर से चल रहा है। इस संबंध में पहले ही प्रधानाध्यापकों को दिशा निर्देश जारी किए जा चुके हैं। इसके बावजूद बच्चों की अपार आईडी बनवाने में लापरवाही बरती जा रही है। इन दिनों स्कूल-कालेजों की कार्यप्रणाली संतोषजनक नहीं है। बीएसए अमित कुमार सिंह ने यूडायस और पोर्टल से छात्र-छात्राओं की अपार आईडी बनवाए न जाने पर स्कूलों को प्रथम मान्यता प्रत्याहरण की नोटिस जारी करते हुए चेता...