एटा, नवम्बर 18 -- बोर्ड परीक्षा 2026 के लिए केन्द्र बनाने को माध्यमिक शिक्षा परिषद के विद्यालयों ने पोर्टल पर अपलोड किए गए डाटा का सत्यापन नोडल प्रधानाचार्य कर रहे हैं। मंगलवार को नोडल प्रधानाध्यापकों ने 251 कालेजों में जाकर पोर्टल पर अपलोड डाटा के अनुसार संसाधनों का सत्यापन किया गया है। अभी तक 127 विद्यालयों का सत्यापन नहीं हो सका है। जिला विद्यालय निरीक्षक डा. इंद्रजीत सिंह ने बताया कि यूपी बोर्ड परीक्षा 2026 के लिए पोर्टल पर डाटा अपलोड करने का मंगलवार अंतिम दिन है। दोपहर बाद तक पोर्टल पर 479 माध्यमिक विद्यालयों की ओर से डाटा अपलोड किया गया है। इसके बाद 575 विद्यालयों में से 96 का डाटा अपलोड होने से रह गया है। उन्होंने बताया कि दोपहर बाद से शेष रह गये विद्यालयों से शाम तक स्कूल डाटा पोर्टल पर अपलोड कराने के लिए संपर्क किया जाता रहा है। ...