लखनऊ, अक्टूबर 9 -- पिछले छह वर्ष से चुनाव न लड़ने और खर्च का ब्यौरा न देने वाले 127 राजनीतिक दलों में से सिर्फ 66 राजनीतिक दल ही अपना पक्ष रखने मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय पहुंचे। तीन दिनों में इन पार्टियों की सुनवाई की गई। अंतिम दिन 52 राजनीतिक दलों को बुलाया गया था लेकिन अपना पक्ष रखने सिर्फ 26 दल ही पहुंचे। मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने इन दलों की सुनवाई की। उप्र के पते पर पंजीकृत ऐसे राजनीतिक दल जो विगत छह वर्षों से लोकसभा व विधानसभा चुनाव नहीं लड़े हैं और न ही अपनी अंशदान रिपोर्ट, वार्षिक लेखा परीक्षा की रिपोर्ट व निर्वाचन व्यय विवरणी प्रस्तुत नहीं की है, उन्हें बुलाया गया था। फिलहाल जिन दलों के प्रतिनिधि सुनवाई के लिए आयोग के सामने पहुंचे उन्होंने वर्ष 2021 से लेकर वर्ष 2024 तक की वार्षिक आडिट रिपोर्ट व निर्वाचन व्यय विव...