कानपुर, मार्च 16 -- कानपुर। कानपुर नगर के 127 किसानों के परिवारों को 6,17,70,000 रुपये का मुआवजा दिया जाएगा। मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना कल्याण योजना के तहत इन किसान परिवारों को लाभ मिलेगा। योजना के तहत घाटमपुर तहसील में 59, बिल्हौर तहसील में 37, सदर तहसील में 20 और नर्वल तहसील में 11 किसानों के परिवारों को इस योजना का लाभ मिलेगा। जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि सरकार की ओर से भेजे गए स्वीकृत दावों के आधार पर बजट आवंटित कर दिया गया है। सभी परिवारों को जल्द मुआवजा दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत किसानों के परिजनों के साथ-साथ पट्टाधारकों और बटाई धारकों को भी लाभ मिलता है। किसानों की दुर्घटना में मृत्य या दिव्यांगता पर 5 लाख रुपये तक की सहायता राशि दी जाती है। दुर्घटना में आवेदक किसान की मृत्यु होने पर उसके परिवार के ...