सुपौल, अगस्त 25 -- राघोपुर थाना पुलिस को मिली सफलता, सिमराही वार्ड 12 में हुई कार्रवाई शनिवार देर शाम की गई कार्रवाई, अवैध लॉटरी व नकदी जब्त कर दबोचा राघोपुर, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के सिमराही वार्ड 12 स्थित एक आवास से पुलिस ने शनिवार को बारह सौ साठ पीस अवैध नकली लॉटरी, चार हजार रुपए नकद के साथ चार कारोबारियों को गिरफ्तार किया। इस बाबत थानाध्यक्ष नवीन कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि राघोपुर वार्ड 12 में एक आवास में चोरी-छिपे अवैध लॉटरी का कारोबार चल रहा है। सूचना के आलोक में तत्काल कार्रवाई की गई। इस दौरान राघोपुर वार्ड 12 निवासी विशाल कुमार के घर के बरामदे पर लगी एक चौकी पर चार लोग अवैध लॉटरी के साथ बैठे थे। इस क्रम में पुलिस वैन को देखकर चारों मौके से भागने लगे। सभी को तुरंत पुलिस बल के सहयोग से खदेड़कर पकड़ लिया गया। थानाध्यक...