बलिया, सितम्बर 17 -- रामगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। बैरिया तहसील की गंगा उस पार की पंचायत नौरंगा के कुल 126 कटान पीड़ितों को तहसील प्रशासन ने गृह अनुदान मुहैया करा दिया है। 117 लाभार्थियों के खाते में पैसा आ गया है, जबकि शेष नौ की फाइल स्वीकृत होकर ट्रेजरी पहुंच गई है। जल्द ही उन्हें भी धनराशि मिल जाएगी। जलस्तर कुछ और नीचे खिसकने के बाद इनके पुनर्वास के लिये पट्टा आवंटन भी कर दिया जाएगा। तहसील प्रशासन ने इसके लिए दस्तावेजों में भूमि चिह्नित करने का कार्य शुरू करा दिया है। नदी पार की पंचायत नौरंगा के चक्की-नौरंगा के आशियानों पर गंगा की लहरों ने इस वर्ष 21 जुलाई से कहर बरपना शुरू कर दिया। सरकारी आकड़ों के अनुसार अब तक की यहां के कुल 126 घर नदी में विलीन हुए हैं। इनमें 119 मकान पक्के और सात झोपड़ियां हैं। एसडीएम आलोक कुमार सिंह ने बताया कि मंगलवार ...