देवरिया, जून 9 -- देवरिया, निज संवाददाता। पांच वर्ष बीत जाने के बाद भी जिले के विभिन्न निकायों में लाभार्थियों को मिले 1257 आवास अभी तक पूर्ण नहीं हो सके हैं। अधिकांश लाभार्थियों के पास पर्याप्त धन न होने के कारण वह आधा-अधूरा आवास बनवाकर छोड़ दिए हैं, वहीं कुछ लाभार्थियों का आवास भूमि विवाद के कारण नहीं पूरा हो सके हैं। इस योजना के तहत जिले में 23,317 लाभार्थियों का आवास पूर्ण हो चुका है। प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी फेज एक प्रदेश में 2015 में प्रारम्भ हुआ था और 2022 तक कार्यान्वित हुआ। योजना के तहत लाभार्थियों को तीन किस्तों में ढाई लाख रूपये सहयोग राशि आवास बनवाने के लिए दी गई। पहली किस्त आवास के नींव के लिए 50 हजार रूपये, दूसरी किस्त में आवास कम्पलीट कराने के लिए 1.50 लाख का सहयोग राशि दिया गय । वहीं आवास पूण हो जाने के बाद तीसरी किस्त...