गया, अगस्त 11 -- बाराचट्टी थाना क्षेत्र के जीटी रोड भगहर के समीप एक पिकअप वाहन से भारी मात्रा में शराब के साथ नालंदा के दो तस्कर को गिरफ्तार किया गया। इस संबंध में थानाध्यक्ष उमेश प्रसाद ने बताया कि सुचना मिलने के बाद पिकअप वाहन को भगहर गांव के समीप जांच के लिए रोका गया। जांच के दौरान गाड़ी से 102 कार्टून में रखे 1255 लीटर विदेशी शराब की खेप को जब्त किया गया। इस दौरान गाड़ी पर सवार नालंदा जिले के दीपनगर थाना क्षेत्र के देवधा गांव के संजय चौधरी और वर्मास्थान लहेरी के उदय कुमार को गिरफ्तार किया गया। पकड़े गए तस्करों ने बताया कि वे लोग झारखंड राज्य से शराब लेकर डिलीवरी देने के लिए नालंदा जा रहे थे। इधर सोमिया गांव के चंदन कुमार को 150 किलो महुआ फुल और छह लीटर देसी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। चंदन बाइक पर महुआ फुल और देसी शराब लेकर जा रहा ...