कटिहार, फरवरी 20 -- कटिहार, एक संवाददातापूर्वोत्तर सीमा रेल ने विभिन्न प्रकार के स्क्रैप की पहचान और निपटान करने के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं। यह इसके जीरो स्क्रैप मिशन का हिस्सा है। मिशन को सफल बनाने के लिए पूर्वोत्तर सीमा रेल ने यह सुनिश्चित किया है कि प्रत्येक मंडल, कारखाना और शेड स्क्रैप सामग्री से मुक्त हैं। पूर्वोत्तर सीमांत रेल के मुख्य जन संपर्क पदाधिकारी सब्यसाची डे ने बताया कि जीरो स्क्रैप मिशन के अभियान के दौरान चालू वित्त वर्ष 31 दिसंबर 2023 तक में 12542 एमटी स्क्रैप रेल व पी-वे सामग्री और 8268 एमटी विविध स्क्रैप सामग्रियों की बिक्री की हैं। पूसी. रेल ने उक्त अवधि के दौरान 12 डीजल इंजन, 157 कोच और 122 वैगन का भी विक्रय किया है। 103 करोड़ रुपये के बेचे गये स्क्रेप सामग्री सीपीआरओ ने बताया कि पूर्वोत्तर सीमा रेल ने 103.55 करोड़ ...