गाजीपुर, जुलाई 19 -- गाजीपुर, संवाददाता। शासन के निर्देश पर मेगा विद्युत बिल समाधान शिविर का आयोजन चार विद्युत वितरण खंड पर किया गया। शुक्रवार को आयोजित शिविर में कुल 1253 उपभोक्ताओं ने आवेदन करते हुए समस्याओं के निस्तारण के लिए अपील किया। जिसमें 759 उपभोक्ताओं की समस्यायें निस्तारित हुई, जबकि 494 उपभोक्ताओं को मायूस होकर लौटना पड़ा। अधीक्षण अभियंता विवेक खन्ना ने बताया कि संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि उपभोक्ताओं की समस्याओं का तत्कार शिविर में ही निस्तारण करें। उन्होने बताया कि जमानिया खंड में कुल 185 आवेदन आए जिसमें मौके पर 112 लोगों की समस्याओं निस्तारित करा दिया गया। खंड नगर आमघाट में 289 आवेदन उपभोक्ताओं की ओर से दी गयी। इसमें मौके पर 191 लोगो की समस्याओं को निस्तारित किया गया। खण्ड प्रथम जंगीपुर में कुल 344 आवेदन मि...