श्रावस्ती, दिसम्बर 13 -- -प्रवेश परीक्षा में पंजीकृत थे कुल 2879 अभ्यर्थी श्रावस्ती, संवाददाता। जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा छह में प्रवेश के लिए शनिवार को प्रवेश परीक्षा आयोजित की गई। जिले में बनाए गए कुल पांच परीक्षा केन्द्रों पर नवोदय प्रवेश परीक्षा कराई गई। जिसमें पंजीकृत 2634 अभ्यर्थियों में से 1629 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए जबकि 1250 अभ्यर्थियों ने परीक्षा छोड़ दी। जवाहर नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा के लिए ब्लाकवार पांच परीक्षा केन्द्र बनाए गए थे। जिसमें सिरसिया में पंडित ब्रह्मदत्त उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चैलाही, हरिहरपुररानी में अलक्षेन्द्र इण्टर कालेज भिनगा, इकौना में जगतजीत इण्टर कालेज इकौना, गिलौला में नेहरू स्मारक इण्टर कालेज गिलौला व जमुनहा क्षेत्र में लाल बहादुर शास्त्री इण्टर कालेज वीरगंज परीक्षा केन्द्र में शाम...