बागपत, सितम्बर 17 -- अपराधियों की तरह अब वाहनों की भी पुलिस विभाग हिस्ट्रीशीट तैयार करने लगा है। अब तक ट्रेफिक पुलिस द्वारा 125 वाहनों की हिस्ट्रीशीट खोली जा चुकी है। जिनमें ऐसे वाहन शामिल है, जिनके पांच या उससे अधिक बार चालान हुए है, लेकिन जुर्मानें की धनराशि अभी तक भी जमा नहीं की गई है। परिवहन विभाग ने अब इन वाहनों के मालिकों का लाइसेंस निरस्त किए जाने की कार्रवाई शुरू कर दी है। सीओ ट्रेफिक विजय चौधरी ने बताया कि सड़क दुर्घटना पर रोक लगाने के लिए परिवहन विभाग ने यह कवायद शुरू की है। यातायात नियम तोड़कर बेधड़क वाहन चलाने वालों पर अब नए तरीके से शिकंजा कसा जाएगा। दुपहिया पर बिना हेलमेट या ट्रिपल राइडिंग के मामले हों या बेलगाम गति से कोई भी वाहन चलाने के कारण चालान के मामले। व्यावसायिक वाहनों के चालान की जांच भी की जा रही है। इन वाहनों की पूर...