सुपौल, अगस्त 13 -- त्रिवेणीगंज, निज संवाददाता मुख्यालय के साइंस कॉलेज परिसर में बिजली विभाग द्वारा बनाए गए पंडाल में मंगलवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, ऊर्जा मंत्री विजेंद्र प्रसाद यादव ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से 125 यूनिट फ्री बिजली को लेकर उपभोक्ताओं से संवाद किया। इस मौके पर पंडाल पूरी तरह महिला और पुरुषों से भरा रहा। मौके पर एसडीएम अभिषेक कुमार, बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता आकाश कुमार, बीपीआरओ मनीष कुमार, कनीय अभियंता राकेश कुमार सहित दर्जनों लाभार्थी, जनप्रतिनिधि, स्थानीय नागरिक उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...