सीवान, जुलाई 19 -- सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता। म मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा राज्य के सभी 1 करोड़ 87 लाख में से 1 करोड़ 67 हजार घरेलू उपभोक्ताओं को प्रतिमाह 125 यूनिट तक निःशुल्क बिजली देने के ऐतिहासिक घोषणा पर जिला जदयू ने मुख्यमंत्री के प्रति आभार प्रकट किया है। इस मुद्दे पर जिला जदयू की ओर से प्रेसवार्ता कर कहा गया कि नीतीश सरकार के इस फैसले से आमजनों को आर्थिक सहूलियत मिलेगी। जदयू जिलाध्यक्ष चंद्रकेतु सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री का यह निर्णय जनकल्याण के प्रति अटूट प्रतिबद्धता का स्पष्ट प्रमाण है। जिला संगठन प्रभारी प्रमोद कुमार पटेल ने कहा कि इस दूरदर्शी पहल से राज्य के लगभग 1 करोड़ 67 लाख परिवार सीधे तौर लाभान्वित होंगे। यह योजना केवल बिजली बिलों में राहत तक ही सीमित नहीं है, बल्कि घरेलू अर्थव्यवस्था को सशक्त व स्थिर बनाने की दिश...