लखीसराय, अगस्त 4 -- बड़हिया, एक संवाददाता। राज्य सरकार द्वारा बिजली उपभोक्ताओं के हित में लिए गए ऐतिहासिक निर्णय प्रति माह 125 यूनिट तक मुफ्त बिजली योजना को लेकर बिजली विभाग द्वारा जागरूकता अभियान तेज कर दिया गया है। इस कड़ी में नगर के लोहिया चौक, बिजली कार्यालय और गढ़टोला में शिविर लगाकर लोगों को योजना की जानकारी दी गई। शिविर का नेतृत्व एसडीओ ओम प्रकाश कुमार ने किया। इस दौरान उपभोक्ताओं के बीच पंपलेट वितरण कर योजना की विस्तृत जानकारी दी गई। साथ ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का संदेश पत्र भी लोगों तक पहुंचाया गया। जिसमें उन्होंने बिजली उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे नियमित रूप से मीटर के माध्यम से बिजली का उपयोग करें और सरकार की इस कल्याणकारी योजना का लाभ उठाएं। 125 यूनिट बिजली मुफ्त योजना के तहत उपभोक्ताओं को हर महीने औसतन चार यूनिट प्रतिदिन...