हाजीपुर, अगस्त 8 -- हाजीपुर, एक प्रतिनिधि नॉर्थ बिहार पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी (एनबीपीडीसी) की ओर से 125 यूनिट मुफ्त बिजली की जानकारी को लेकर शहर से लेकर ग्रामीण स्तर पर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। महुआ विद्युत प्रमंडल अंतर्गत सभी विद्युत सब डिविजन के द्वारा मुख्यमंत्री विद्युत उपभोक्ता सहायता योजना के तहत सभी घरेलु उपभोक्ताओं को प्रतिमाह 125 यूनिट तक पूर्ण अनुदान पर नि:शुल्क बिजली के बारे में जानकारी को जागरूक किया जा रहा है। यह जानकारी महुआ विद्युत प्रमंडल के विद्युत कार्यपालक अभियंता ई. राजू कुमार ने गुरुवार को दी। उन्होंने बताया कि जागरूकता अभियान के दौरान घरेलू उपभोक्ता 125 यूनिट मुफ्त बिजली के बारे में तरह तरह के प्रश्न पूछ रहे जिसका स्थल पर जवाब दिया जा रहा है। प्रश्नों का जवाब देते हुए विद्युत अभियंता द्वारा बताया गया कि प्र...