गोपालगंज, अगस्त 7 -- गोपालगंज। हमारे प्रतिनिधि जिले के सभी 04 लाख 8 हजार 559 घरेलू व कुटीर ज्योति (बीपीएल) श्रेणी के उपभोक्ताओं को 125 यूनिट मुफ्त बिजली की सुविधा मिलनी शुरू हो गई है। अब इस महत्वपूर्ण योजना के फीडबैक लेने के लिए सूबे की सरकार वर्चुअल तरीके से उपभोक्ताओं से रूबरू होगी। इसके लिए पंचायत स्तर पर कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम स्थल को चिन्हित करने का काम स्थानीय स्तर पर शुरू भी कर दिया गया है। मिली जानकारी के अनुसार पंचायत स्तर पर होने वाले सरकार से संवाद कार्यक्रम आयोजन की संभावित तिथि 12 अगस्त है। हालांकि इससे संबंधित विभागीय पत्र अब तक नहीं मिला है। लेकिन कार्यक्रम आयोजन को लेकर कंपनी के वरीय अधिकारी जुट गए हैं। अधिकारियों ने बताया कि मुख्यमंत्री बिजली उपभोक्ता सहायता योजना का लाभ सभी उपभोक्ताओं को मिले, इसके लिए ...