पूर्णिया, जुलाई 26 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता।बिहार सरकार की ओर से 125 यूनिट मुफ्त बिजली की घोषणा का लाभ जहां आम नागरिकों को राहत देने के लिए किया गया है, वहीं साइबर अपराधी अब इसी स्कीम की आड़ में ठगी का नया हथकंडा अपना रहे हैं। बिजली उपभोक्ताओं के मोबाइल पर कॉल और लिंक भेजकर 125 यूनिट मुफ्त बिजली योजना में रजिस्ट्रेशन के नाम पर ओटीपी (वन टाइम पासवर्ड) साझा करने को कहा जा रहा है। भारतीय स्टेट बैंक के पूर्व मुख्य प्रबंधक और वित्तीय साक्षरता सलाहकार अजय कांत झा ने बताया कि यह एक सुनियोजित डिजिटल ठगी है, जिससे सभी को सतर्क रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि कोई भी अनजान लिंक पर क्लिक न करें और किसी के साथ भी ओटीपी या पासवर्ड साझा न करें। बिहार सरकार के ऊर्जा विभाग ने भी स्पष्ट किया है कि मुफ्त बिजली योजना के लिए किसी प्रकार का रजिस्ट्रेशन ल...