बिहारशरीफ, जुलाई 17 -- पावापुरी, निज संवाददाता। बिहार के घरेलू बिजली उपभोक्ताओं को एक अगस्त से हर महीने 125 यूनिट बिजली मुफ्त मिलेगी। मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद जिले में आम लोगों, खासकर ग्रामीण क्षेत्रों में खुशी का माहौल है। भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश कुमार, जदयू जिला उपाध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा, रामसागर सिंह, संतोष कुमार, अशोक उपाध्याय, मुकेश कुमार ने इस कदम को ऐतिहासिक बताते हुए इसका स्वागत किया है। कहा कि इससे घरेलू खर्च में बड़ी बचत होगी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की इस घोषणा से राज्य के करीब 1.67 करोड़ परिवारों को सीधे तौर पर आर्थिक राहत मिलेगी। इस फैसले का सबसे ज्यादा फायदा मध्यम और निम्न आय वर्ग के लोगों को होगा। जिनके मासिक बजट में बिजली का बिल एक बड़ी चिंता होती है। यह योजना केवल बिजली बिल में राहत देने तक ही सीमित नहीं है। अगले तीन वर...