मुंगेर, जुलाई 18 -- मुंगेर, हिप्र.। मुंगेर सेवा मंच ने हर महीने 125 यूनिट तक घरेलू उपभोक्ताओं को मुफ्त बिजली देने के बिहार सरकार की घोषणा का स्वागत किया है। मंच के अध्यक्ष संजय बबलू ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के इस निर्णय को जनता के हित में एक राहतकारी कदम बताया है। इससे लाखों परिवारों को बिजली बिल के बोझ से मुक्ति मिलेगी। इस योजना से विशेष रूप से गरीब, निम्न-मध्यमवर्गीय और ग्रामीण परिवारों को सीधा लाभ मिलेगा, जिससे उनकी आर्थिक स्थिति में सकारात्मक बदलाव आएगा। उन्होंने कहा कि जैसे घरेलू उपभोक्ताओं को राहत मिली है, वैसे ही छोटे व्यापारियों को भी बिजली खर्च से राहत मिलनी चाहिए। यह केवल आर्थिक मदद नहीं, बल्कि बिहार के व्यापारिक विकास को दिशा देने वाली नीति होगी। दूसरी ओर तारापुर के विधायक राजीव कुमार सिंह ने कहा कि प्रत्येक घरेलू उपभोक्ता को...