मधुबनी, अगस्त 7 -- राजनगर। घरेलू विद्युत उपभोक्ताओं को बिहार सरकार की ओर से प्रत्येक माह 125 यूनिट बिजली मुफ्त देने की योजना शुरू की गई है। अगस्त माह से यह लागू हुआ है। जुलाई माह में बिजली खपत के आधार पर अगस्त माह के बिल में उपभोक्ताओं को इसका लाभ दिखाई देगा। राजनगर के बिजली जेई प्रभाषचन्द्र ने यह जानकारी दी। मौका था बिजली जागरूकता शिविर का। राजनगर प्रखंड मुख्यालय पर आयोजित बिजली जागरूकता शिविर में जेई ने बताया कि मुख्यमंत्री विद्युत उपभोक्ता सहायता योजना के तहत यह लाभ दिया जा रहा है। इस योजना का लाभ के लिए कोई रजिस्ट्रेशन या ओटीपी की जरूरत नही है। ठगी करनेवाले फोन कॉल से बचे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...