जमुई, जुलाई 26 -- जमुई । हिन्दुस्तान संवाददाता राज्य सरकार के मुखिया नीतीश कुमार ने एक जुलाई से घरेलू उपभोक्ताओं को 125 यूनिट बिजली फ्री देने की घोषणा की है। इस घोषणा से कम आय वाले व मध्यम परिवार को बड़ी राहत मिलेगी। जिले में कुल 335692 कंज्यूमर है। वहीं जिले के शहरी और ग्रामीण इलाके को मिलाकर करीब 2 लाख 68 हजार 9 घरेलू उपभोक्ता हैं। खास यह कि करीब दो लाख 50 हजार उपभोक्ता ऐसे हैं जो अबतक औसतन हर माह 125 यूनिट या इससे कम बिजली का इस्तेमाल कर रहे हैं। यानी 80 फीसद उपभोक्ताओं को अब बिजली बिल देने से छुटकारा मिल जाएगी। नये प्रावधान के अनुसार अब इनके यहां बिजली का बिल जीरो आएगा। 125 यूनिट से ज्यादा बील होने पर फिक्स डिमांड चार्ज देना होगा। शहरी इलाके में प्रति किलोवाट 80 रुपए तो ग्रामीण में 40 रुपए फिक्स चार्ज लिया जाता है। बीपीएल उपभोक्ता को 2...