मोतिहारी, अगस्त 6 -- मोतिहारी, निसं। बिजली विभाग के नाम पर शहर के दो लोगों से ठगी हुई है। मामले में पीड़ितों ने साइबर थाना में एफआईआर के लिए आवेदन दिया है। एक मामले में मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कसवा पतौरा निवासी विकास कुमार ने कहा है कि सोमवार को उसके मोबाइल पर एक नंबर से फोन आया। फोन करनेवाले ने 125 यूनिट फ्री बिजली संबंधी एप डाउनलोड कराया तथा एक्टिवेशन के नाम पर उससे फोन पे पर 5 रुपए मंगाया। उसके बाद उसके खाते से 19 हजार रुपए की निकासी कर ली गई। वहीं नगर थाना क्षेत्र के बलुआ टाल चांदमारी मोहल्ला निवासी अखिलेश्वर प्रसाद के खाते से बिजली विभाग के नाम पर ही 34 हजार रुपए की ठगी की गई है। साइबर डीएसपी अभिनव परासर ने बताया कि आवेदन मिला है। मामले की जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशि...