हाजीपुर, जुलाई 19 -- राजापाकर, संवाद सूत्र। सरकार द्वारा 125 यूनिट बिजली फ्री किए जाने की चारों तरफ चर्चाएं हो रही है। नीतीश सरकार ने समाज के धरातल के रहने वाले गरीब गुरुबो, असहाय, मध्यम वर्ग के लिए एक बड़ा काम किया है। जो गरीब मजदूर पैसे के अभाव में घरों के बिजली रिचार्ज नहीं कर पाते थे। अंधेरे में रहने को विवश थे आज सरकार की घोषणा से उन्हें अब बिजली बिल भरने ही नहीं पड़ेंगे। विदि हो कि गांव में रहने वाले गरीब दलित महादलित परिवार के घरों में 2 से 4 बल्ब जलते हैं जो की 125 यूनिट भी खर्च नहीं कर पाते हैं। उनके लिए यह घोषणा बहुत राहत लेकर आई है। राजापाकर उत्तरी पंचायत के वार्ड नंबर नौ निवासी शिवा मांझी, गणेश मांझी, बैद्यनाथ मांझी, मंझरिया देवी, सुगनी देवी ने बताया कि पैसे के अभाव में कई दिन तक बिजली रिचार्ज नहीं कर पाती थी। नितेश बबुआ के घो...