बांका, जुलाई 18 -- बांका। एक संवाददाता सीएम नीतीश कुमार द्वारा गुरूवार को बिहार के घरेलू बिजली उपभोक्ताओं के लिए 125 युनिट बिजली हर माह मुफ्त किए जाने की घोषणा पर जहां जनता में खुशी है वहीं एनडीए नेताओं ने सीएम को इसके लिए साधूवाद दिया है। बांका के भाजपा विधायक रामनारायण मंडल ने इस निर्णय को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि ऐसा करने से बिहार के 1.67 करोड़ परिवारों को बहुत बढ़ी राहत मिलेगी। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार के द्वारा बिहार के उन सभी गरीब लोगों के उत्थान के लिए लगातार कार्य कर रही है इससे पूर्व भी सामाजिक पैंशन सुरक्षा योजना में बढ़ोतरी कर लगभग 1 करोड़ 11 लाख पेंशनधारी लाभुकों को सम्मान देने का काम किया। इसके अलावे भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष अजय कुमार दास, उगेन्द्र मंडल, महेश प्रसाद गुप्ता, मुकेश कुमार सिन्हा,...