मुंगेर, सितम्बर 28 -- मुंगेर, निज प्रतिनिधि। शनिवार को डीसीआर भवन विद्युत आपूर्ति प्रमंडल,मुंगेर में उपभोक्ता जागरूकता के लिये संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में 125 यूनिट फ्री बिजली की प्राप्ति के लिये दलालों से सावधान रहने, किसी भी ओटीपी को नहीं देने, किसी भी लिंक पर क्लिक नहीं करने और पीएम सूर्य घर योजना के अंतर्गत सब्सिडी पर लगाए जा रहे सोलर प्लेट की पूर्ण जानकारी दी गई। कार्यपालक अभियंता पंकज कुमार ने बैठक से संबंधित जानकारी देते हुए कहा कि उक्त संबंध में लोगों को जागरूक करने के लिये ही संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। संवाद कार्यक्रम में आए लोगों को 125 यूनिट फ्री बिजली के मामले में लोगों केा जागरूक किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...