औरंगाबाद, जुलाई 19 -- मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा 125 यूनिट तक मुफ्त बिजली देने की घोषणा का स्वागत किया गया है। औरंगाबाद भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष व प्रदेश कार्यसमिति सदस्य पुरुषोत्तम कुमार सिंह ने कहा है कि 125 यूनिट फ्री बिजली की घोषणा बिहार वासियों के लिए बहुत बड़ी सौगात है। कहा कि इसके लिए बिहार की सरकार धन्यवाद की पात्र है। नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार जो भी फैसला लेती है, बिहार के विकास, तरक्की और खुशहाली के लिए लेती है। छोटे दुकानदार, किसान, छात्र, गृहिणी और लाखों मध्यम वर्गीय परिवार के लिए यह वरदान होगा। आम आदमी को बिजली बिल को लेकर बड़ी चिंता रहती थी। यह पहल सामाजिक न्याय और जन कल्याण की दिशा में बिहार की सरकार का एक ठोस और सार्थक प्रयास है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रक...