सीवान, अगस्त 13 -- सीवान। गोरेयाकोठी प्रखंड कार्यालय परिसर में मुख्यमंत्री विद्युत उपभोक्ता सहायता योजना के तहत मिलने वाली 125 यूनिट निशुल्क बिजली के संबंध में संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। संबाद कार्यक्रम से जुड़े विधायक देवेश कांत सिंह ने कहा कि इस योजना के तहत उपभोक्ताओं को 125 यूनिट निशुल्क बिजली का लाभ स्वत: मिलेगा इसके लिए कोई आवेदन या ओटीपी की जरूरत नहीं होगी। इसका लाभ उपभोक्ताओं के बिजली बिल में अपने आप समाहित हो जाएगा। यह योजना 1 अगस्त से लागू हो गई है। उन्होंने कहा कि सरकार का प्रयास सभी उपभोक्ताओं के घरों पर सोलर सिस्टम लगाने का है। इच्छुक उपभोक्ता बिजली कंपनी से संपर्क कर इसका लाभ ले सकेंगे। कार्यक्रम का आयोजन महाराजगंज कार्य प्रमंडल के तत्वावधान में किया गया। मौके पर बीडीओ अभय कुमार गुप्ता, बिजली जय शशि भूषण कुमार, जदयू ...