जहानाबाद, जुलाई 20 -- अरवल, निज संवाददाता। जिला जदयू कार्यालय मे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा जन हित में लिए गए फैसलों के बारे में जदयू नेताओं ने जानकारी दी। पत्रकारों से बातचीत में पार्टी जिलाध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सरकार ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि जनकल्याण ही उनका सबसे बड़ा धर्म है। 125 मिनट तक मुक्त बिजली देने से गरीबों के अलावा समाज के अन्य तबके के लोगों को काफी राहत मिली है। सामाजिक सुरक्षा पेंशन की राशि 400 से बढ़ाकर 1100 रुपए करने का ऐतिहासिक निर्णय वरिष्ठ नागरिकों, विधवाओं, दिव्यांगों और असहायों के लिए नई आशा की किरण लेकर आया है। यह निर्णय आर्थिक न्याय और संवेदनशील शासन का प्रतीक है। अगले 5 वर्षों में एक करोड़ नौकरी और रोजगार देने की मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की घोषणा यह दिखाती है कि वह केवल स...