जहानाबाद, अगस्त 7 -- हुलासगंज, निज संवाददाता मुख्यमंत्री विद्युत उपभोक्ता सहायता योजना के तहत प्रतिमाह 125 यूनिट तक पूर्ण अनुदान पर बिजली उपलब्ध कराने की योजना का लाभ एवं उपभोक्ताओं को मिलने लगा है। विद्युत आपूर्ति प्रशाखा हुलासगंज क्षेत्र के विभिन्न गांवों में उपभोक्ताओं को इस योजना का लाभ मिल रहा है। जिन घरेलू उपभोक्ताओं का ऊर्जा खपत 125 यूनिट तक है उन्हें अब बिल के रूप में एक पैसा नहीं लग रहा है। इससे उपभोक्ताओं में खुशी देखी जा रही है। सहायक विद्युत अभियंता मुकेश कुमार यादव ने बताया किराज्य सरकार के इस महत्वाकांक्षी योजना के तहत सभी घरेलू विद्युत उपभोक्ताओं को 125 यूनिट तक की बिजली नि:शुल्क उपलब्ध करवाई जा रही है। यह लाभ सभी घरेलू स्मार्ट मीटर उपभोक्ता एवं पोस्टपेड मीटर उपभोक्ताओं को समान रूप से मिलेगी। उन्होंने बताया कि यह लाभ लेने क...