भभुआ, जुलाई 29 -- बिजली कंपनी के निर्देश पर उपभोक्ताओं को कार्यपालक अभियंता ने दी जानकारी स्मार्ट मीटर में महीने में 125 यूनिट बिजली खपत दिखने पर रिचार्ज नहीं कराएं भभुआ, एक प्रतिनिधि। बिजली कंपनी के निर्देश पर विद्युत आपूर्ति प्रमंडल द्वारा जिले के विभिन्न स्थानों पर मंगलवार को शिविर लगाया गया। शिविर में अधिकारियों ने उपभोक्ताओं को बिजली खपत में 125 यूनिट तक दी जाने वाली छूट के बारे में जानकारी दी। विद्युत कार्यपालक अभियंता शशिकांत कुमार ने बताया की लोगों में जागरूकता लाने को लेकर कैंप लगाया गया था, ताकि उपभोक्ताओं के मन में किसी तरह का संशय न रहे। अगस्त माह में आने वाला बिजली बिल में जुलाई के बिल में 125 यूनिट तक खपत रहने पर जीरो राशि बिल में रहेगा। 125 यूनिट के बाद जो बिल आएगा उसपर पहले की तरह सरकार से सब्सिडी मिलेगी। उन्होंने बताया कि...