संतकबीरनगर, अप्रैल 27 -- हिन्दुस्तान टीम, संतकबीरनगर। मेंहदावल थानाक्षेत्र के विसौवा में शनिवार को वन विभाग की टीम ने एक आरा मशीन पर छापेमारी की। इस दौरान बड़ी मात्रा में प्रतिबंधित लकड़ी बरामद की गई। बिना परमिट के प्रतिबंधित लकड़ी पाए जाने पर डीएफओ हरिकेश नारायण यादव की टीम ने आरा मशीन को तुरन्त सील कर दिया। सील की कार्रवाई के बाद वन विभाग लकड़ी के परमिट के मिलान की कार्रवाई शुरू कर दी है। विभागीय सूत्रों के अनुसार आरा मशीन संचालक पर जांच के पूरा हो जाने के बाद जुर्माना की कार्रवाई की जाने की बात कही जा रही है। इस छापेमारी के बाद क्षेत्र के सभी आरा मशीन संचालकों में अफरा -तफरी मची रही। वन सुरक्षा अभियान के क्रम में डीएफओ हरिकेश नारायण यादव की टीम ने मेंहदावल थानाक्षेत्र के बिसौवा साहिल टिम्पर के नाम से चलाए जा रहे आरा मशीन पर छापेमारी शुरू क...