पीलीभीत, नवम्बर 5 -- पुलिस लाइन में स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय एवं संबद्ध चिकित्सालय के रक्त केन्द्र की टीम ने प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे 125 पुलिस कर्मियों को रक्तदान के लिए प्रेरित किया गया। साथ ही रक्तदान को लेकर उपजी भ्रांतियों को दूर किया गया। रक्त केन्द्र के प्रभारी डॉ. परीक्षित ने कहा कि एक यूनिट रक्त तीन लोगों का जीवन बचा सकता है। सभी पुलिस प्रशिक्षणार्थियों से अधिक से अधिक रक्तदान करने का आह्वान किया। कार्यक्रम में डॉ. इमरान, उपनिरीक्षक बलराम, फार्मासिस्ट अभिषेक सेमवाल भी रहे। सभी प्रशिक्षणार्थी पुलिसकर्मियों एवं उनके अधिकारियों को रक्तदान के महत्व के बारे में जागरूक किया। विभागाध्यक्ष पैथोलॉजी डॉ. विभूति गोयल ने प्रत्येक स्वस्थ व्यक्ति को नियमित रूप से रक्तदान कर समाज में अपनी भूमिका निभाने को प्रेरित किया। प्राचार्या डॉ. ...