इंदौर, जून 19 -- राजा रघुवंशी हत्याकांड में लगातार खुलासे हो रहे हैं। इस मामले में अब नया खुलासा हुआ है। मेघालय पुलिस को राजा रघुवंशी का फोन भी मिल गया है। इससे पहले पुलिस ने सोनम के साथ अन्य चार आरोपियों के भी फोन बरामद कर चुकी है। एसआईटी ने नया खुलासा करते हुए बताया संजय वर्मा के नाम से ली गई सिम से कोई और नहीं बल्कि राज ही फोन करता था। इस दौरान बात सामने आई थी कि राज और सोनम के बीच 125 नहीं, बल्कि 234 बार कॉल आई थी। अब एसआईटी इस मामले में क्या प्लान कर रही है? आइए जानते हैं। पुलिस सूत्रों के मुताबिक सोनम के मोबाइल नंबर 97701-17734 की कॉल डिटेल रिकॉर्ड (सीडीआर) से पता चला है कि वह रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के जरिए संजय वर्मा से लगातार संपर्क में थी। यह भी ज्ञात हुआ है कि संजय 11 मई को राजा से शादी से पहले सोनम से लगातार फोन पर संपर्क में था...