एटा, जनवरी 10 -- शनिवार को कलक्ट्रेट सभागार में वीबी जी राम जी कानून 2025 को लेकर प्रेसवार्ता हुई। प्रेसवार्ता में प्रदेश के बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार एवं जनपद प्रभारी मंत्री संदीप सिंह ने कहा कि विकसित भारत जी रामजी योजना कानून 125 दिन की मजदूरी वाले रोजगार की गारंटी देता है। इससे श्रमिक परिवारों को 25 दिन की अतिरिक्त आय में वृद्धि होगी। जनपद प्रभारी मंत्री ने कहा कि मजदूरी के लिए बुवाई, कटाई के व्यस्त सीजन में भी काम करने वाले मजदूरों की उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए कुल 60 का नो वर्क पीरियड होगा। शेष 305 दिनों में भी मजदूरों को 125 दिन की गारंटी वाला रोजगार प्राप्त होता रहेगा, जिससे किसान, मजदूर लाभान्वित होंगे। दैनिक मजदूरी हर सप्ताह, किसी भी स्थिति में काम करने की तिथि के 15 दिन के भीतर ही वितरित कर दी जाएगी। उन्होंन...