अररिया, मार्च 5 -- पलासी । (ए.सं)पलासी पुलिस ने सोमवार को गश्ती के दौरान गुप्त सूचना के आधार पर नया नगर बलुआ स्थित एक चाय की दुकान में छापेमारी कर 125 ग्राम गांजा व 04 बोतल नेपाली रेशमी लीची शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया। इस बाबत पुअनि सह थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने बताया कि सोमवार की शाम गश्ती के दौरान गुप्त सूचना मिली कि नयानगर बलुआ स्थित एक चाय दुकानदार असाउद्दीन अपने दुकान में गांजा व शराब रखता व बेचता है। सूचना सत्यापन के लिए पुलिस पदाधिकारी पुअनि मनोज कुमार व पुलिस बल के सहयोग से उक्त दुकान पर पहुंच कर छापेमारी करने पर दुकान के भीतर एक टीना के डिब्बा में रखा 125 ग्राम गांजा व 04 बोतल नेपाली रेशमी लीची शराब बरामद किया। इस क्रम में कारोबारी असाउद्दीन को भी गिरफ्तार कर लिया है। थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने बताया कि गिरफ्तार...