किशनगंज, जनवरी 17 -- बहादुरगंज। लंबे अंतराल के बाद वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए जिले में संचालित एक सौ पच्चीस ग्राम कचहरी के बैंक खाते में में दो हजार रुपए की राशि भुगतान करने की स्वीकृति जिला पंचायत राज पदाधिकारी द्वारा उक्त आशय का पत्र जारी कर दिया गया है जानकारी के अनुसार लंबे अंतराल के बाद ग्राम कचहरी को प्रशासनिक व्यय मद में आवंटित राशि व्यय करने की स्वीकृति को ग्राम कचहरी से जुड़े सरपंचों ने स्वागत किया है वहीं सरपंच से जुड़े सुत्रों ने बताया कि पुर्व के पांच वर्षीय कार्यकाल में चार हजार रुपए की राशि प्रशासनिक व्यय मद में आवंटित किया गया था जिसका उपयोग अधिकांश ग्राम कचहरी द्वारा स्टेशनरी, कागजात एवं रजिस्टर खरीद कर किया था प्रशासनिक व्यय मद में लंबे समय से राशि आवंटित नहीं होने से अधिकांश ग्राम कचहरी के सामने आर्थिक संकट खड़ा हो गया ...