मुजफ्फरपुर, नवम्बर 25 -- मीनापुर, हिन्दुस्तान संवाददाता। प्रखंड के बीआरसी सभागार में मंगलवार को राष्ट्रीय प्राकृतिक खेती योजना के तहत एक दिवसीस प्रशिक्षण शिविर लगाया गया। इसमें पौधा संरक्षण विभाग के निदेशक चन्द्रदीप कुमार ने टेंगरारी पंचायत के 125 किसानों को प्राकृतिक खेती करने के टिप्स दिए। प्रशिक्षक लगनदेव सिंह ने जीवा अमृत, बीजा अमृत और नीभा अमृत विधि के बारे में विस्तार से बताया। प्रशिक्षण के दौरान बताया गया कि चयनित तीनों विधि से किसान स्वयं प्राकृतिक उर्वरक तैयार कर अपनी फसल की पैदावार बढ़ा सकते हैं। इससे रासायनिक खाद पर निर्भरता कम होगी। बताया कि रसायनिक खाद से भूमि का उर्वरा शक्ति लगतार कमजोर हो रही है। प्राकृतिक खेती के लिए चयनित 125 किसानों को सरकार दो वर्षों तक प्रति किसान दो हजार रुपये का प्रोत्साहन राशि मुहैय्या करायेगी। इससे...