अंबेडकर नगर, जुलाई 16 -- अम्बेडकरनगर, संवाददाता। एकलव्य स्टेडियम में मंगलवार को जनपद स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। प्रतियोगिता का शुभारम्भ जिला खेल अधिकारी शीला भट्टाचार्य ने करने के साथ खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन भी किया। सैकड़ों की संख्या में उपस्थित दर्शकों के बीच शुरू हुए प्रतियोगिता में 57 किलोग्राम भार में सलीम बेग प्रथम, आदित्य सिंह द्वितीय एवं विनोद व विट्टू तृतीय स्थान पर रहे। 61 किलोग्राम भार में सूरज प्रथम, अखिलेश द्वितीय, अंश व प्रिंस तृतीय स्थान, 70 किलोग्राम में उत्कर्ष प्रथम, अलोक द्वितीय, सिद्धार्थ व अनुराग तृतीय स्थान, 74 किलोग्राम में रवि यादव प्रथम, संदेश द्वितीय, विवेक व राजशेखर आजाद तृतीय स्थान, 79 किलोग्राम में प्रांजल प्रथम, संदेश द्वितीय, शिवाजी राव व संतोष कुमार तृतीय स्थान, 86 किलोग्राम में विशाल प्रथम, कु...