भागलपुर, मई 30 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। जिले के विभिन्न प्रखंडों में गुरुवार को 30 स्थानों पर महिला संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया। अब तक कुल 1245 स्थानों पर महिला संवाद का आयोजन हो चुका है। जिससे करीब 2 लाख 68 हजार से अधिक महिलाएं हिस्सा ले चुकी हैं। खास बात यह है कि प्रत्येक दिन करीब 7 हजार से अधिक महिलाएं संवाद कार्यक्रमों में हिस्सा लेकर संवाद स्थापित कर रही हैं। संवाद कार्यक्रमों के दौरान महिलाओं से प्राप्त होने वाली आकांक्षाओं को मोबाइल के माध्यम से दर्ज किया जा रहा है। अब तक कुल 24 हजार 117 आकांक्षाओं को मोबाइल एप के माध्यम से दर्ज किया गया है। सरकार महिलाओं की आकांक्षाओं पर त्वरित संज्ञान ले रही है। डीपीएम सुनिर्मल गरेन ने बताया कि जिले के चार प्रखंडों पीरपैंती, रंगरा चैक, नारायणपुर और गोपालपुर में महिला संवाद सम्पन्न हो चुका ...