हरदोई, नवम्बर 3 -- हरदोई। शासन के निर्देश पर जनपद में आंगनबाड़ी सहायिकाओं के रिक्त पदों को भरने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग ने जनपद में कुल 1245 सहायिकाओं के रिक्त पदों का लेखा-जोखा तैयार कर विभागीय पोर्टल पर फीडिंग शुरू कर दी है। इसी के साथ 162 आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के पदों पर भी भर्ती की प्रक्रिया शुरू की गई है। जिला कार्यक्रम अधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि इस बार चयन प्रक्रिया पूरी पारदर्शिता के साथ पूरी की जाएगी। बताया कि रिक्त आंगनबाड़ी केंद्र सहायिका एवं कार्यकत्रियों के पदों के साथ पूर्व में भर्ती में शेष रह गए 12 केंद्रों पर भी अब कार्यकत्रियों की नियुक्ति की जाएगी। बताया विभागीय पोर्टल खुल गया है, रिक्त पदों का डॉटा सेव किया जा रहा है। डॉटा फीड होते ही भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। भर्ती प्र...