बगहा, अगस्त 8 -- बेतिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। साइबर अपराधियों ने बेतिया पुलिस जिला क्षेत्र में जुलाई माह में 124 लोगों से 26 लाख रुपये से ज्यादा की ठगी की है। इसकी पुष्ठी साइबर डीएसपी ने की है। ठगी के शिकार बने लोगों ने साइबर पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई, जिसके चलते उनके पैसो को साइबर अपराधियों के खाते में होल्ड कर दिया गया है। इनमें से आठ मामले साइबर थाना में दर्ज किए गए है। साइबर थाने के डीएसपी गौतम शरण ओमी ने बताया कि साइबर अपराधियों द्वारा की गयी ठगी के शिकार लोगों का जुलाई माह में 26,52,107 रुपये होल्ड कराया गया है। जुलाई में 28 हजार रुपये पीड़ितों के खाते में वापस कराया दिए गए है। जबकि जुलाई में आठ मामले साइबर थाना में दर्ज किया गया। उन्होंने कहा कि साइबर फ्रॉड के शिकार होने पर तुरंत इसकी शिकायत दर्ज करानी चाहिए। जितनी जल्दी शिकायत द...