बस्ती, फरवरी 19 -- बस्ती। यूपी बोर्ड की 24 फरवरी से शुरू हो रही परीक्षा को लेकर स्वास्थ्य महकमा भी अलर्ट मोड में है। परीक्षार्थियों की सेहत का ख्याल रखने के लिए स्वास्थ्य विभाग परीक्षा केंद्रों पर चिकित्सा दल मुस्तैद करेगा। इसके लिए तैयारी शुरू कर दी गई है। शासन के निर्देश पर सीएमओ हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा केंद्रों चिकित्सा सुविधाएं मुहैया कराएंगे। परीक्षा केंद्रों पर चिकित्सक के साथ ही हेल्थ कर्मी जीवनरक्षक दवाओं के साथ ही चिकित्सा उपकरण के साथ मुस्तैद रहेंगे। परीक्षा केंद्रों पर तैनात कर्मी और परीक्षार्थियों को सेहत से संबंधित कोई समस्या आती है तो तत्काल टीम मदद करेगी। जरूरत पड़ने पर संबंधित को हायर सेंटर पहुंचाया जाएगा। सीएमओ डॉ. आरएस दूबे ने बताया कि डीएम रवीश गुप्ता के निर्देश पर जिले के 124 परीक्षा केंद्रों पर चिकित्सा टीम तैन...