प्रयागराज, जनवरी 1 -- प्रयागराज। शासन ने मऊआइमा रेलवे ओवर ब्रिज के निर्माण के लिए 124 करोड़ रुपये की धनराशि स्वीकृत कर दी है। सेतु निगम की प्रयागराज इकाई और उत्तर रेलवे मिलकर 850 मीटर लंबाई के ब्रिज के निर्माण के लिए मकर संक्रांति के बाद मऊआइमा रेलवे स्टेशन के आसपास के इलाकों में भूमि अधिग्रहण के लिए कार्य प्रारंभ करेंगे। इसके लिए सेतु निगम को 54 करोड़ तो रेलवे को 70 करोड़ रुपये की धनराशि आवंटित की गई है। सेतु निगम के परियोजना प्रबंधक रोहित मिश्र ने बताया कि एक वर्ष के भीतर नए ब्रिज का निर्माण पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...