जमुई, मार्च 10 -- जमुई। जिले में रविवार को केकेएम कॉलेज परिसर में बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा चयनित टीआर 3 के 1236 प्रारंभिक ,माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों के विद्यालय अध्यापकों को औपबंधिक नियुक्ति-पत्र बिहार सरकार के मंत्री एवं जिला प्रभारी रत्नेश सदा व अन्य अतिथियों ने वितरित किए। इसमें 571 पुरुष और 665 महिला शिक्षक शामिल हैं। हालांकि रविवार को 1199 शिक्षकों ने ही नियुक्ति पत्र लिया । मुख्य अतिथि सह प्रभारी मंत्री रत्नेश सदा ने कहा कि पूरे बिहार में एक ही दिन में 51,000 से अधिक शिक्षकों की नियुक्ति की गई है। उन्होंने कहा कि ये शिक्षक बिहार के भविष्य को नई दिशा देंगे। मंत्री ने महिला सशक्तिकरण पर जोर देते हुए कहा कि महिला शिक्षकों की संख्या पुरुषों से अधिक है। उन्होंने इसे एक सकारात्मक बदलाव बताया। बिहार के विकास पर बोलते हुए मंत्...