मऊ, नवम्बर 8 -- मऊ, संवाददाता। राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा जिले के दो केद्रों पर दस नवंबर यानी आज सुबह 10 बजे से 01.00 बजे तक कराई जाएगी। परीक्षा के लिए कुल 1232 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। सभी केंद्रों पर एक-एक पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है। परीक्षा में दिव्यांग छात्र-छात्राओं को अतिरिक्त समय दिया जाएगा। जिला विद्यालय निरीक्षक ने सभी केंद्र व्यवस्था को छात्रवृत्ति परीक्षा के लिए व्यवस्था दुरुस्त रखने के निर्देश दिए हैं। परीक्षा प्रभारी मजहर ने बताया कि जिले में 1232 छात्रों ने राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा में शामिल होने के लिए आवेदन किया है। इन छात्रों की परीक्षा कराने के लिए शहर में दो कॉलेजों को केंद्र बनाया गया है। परीक्षा में दिव्यांग छात्र-छात्राओं को अतिरिक्त समय दिया जाएगा। परीक...