सीतामढ़ी, जून 29 -- चोरौत। डीएम के निर्देश पर चोरौत थाना द्वारा विभिन्न मामले में जब्त किए गए शराब को शराब को स्थानीय थाना परिसर में विनष्टीकरण अभियान के तहत शनिवार को विनष्टीकरण किया गया। डीएम के निर्देश पर सीओ सह दंडाधिकारी रमेश कुमार की उपस्थिति में जब्त शराब का विनष्टिकरण किया गया। प्रभारी थानाध्यक्ष नेहा कुमारी ने बताया कि 123.6 लीटर नेपाली शराब के साथ ही 6.75 लीटर अंग्रेजी शराब का विनष्टीकरण किया गया है। मौके पर प्रभारी थानाध्यक्ष नेहा कुमारी, चौकीदार रामचन्द्र पासवान अजीत कुमार राय व शशि पासवान, सहित अन्य उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...