रामगढ़, जून 30 -- मांडू, निज प्रतिनिधि । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रेडियो शो मन की बात कार्यक्रम का 123वें एपिसोड रविवार को मांडूचट्टी के शक्ति केंद्र बूथ संख्या 207 पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने सुना। प्रधानमंत्री ने कार्यक्रम की शुरुआत योग दिवस की सफलता से की। कहा कि 21 जून को देश-दुनिया के करोड़ों लोगों ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस में हिस्सा लिया। योग की भव्यता बढ़ती जा रही, लोग दैनिक जीवन में इसे अपना रहे। साथ ही प्रधानमंत्री के संबोधन में कई प्रेरणादाई बातों को सुन भाजपा कार्यकर्ता प्रफुल्लित हुए। मन की बात कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अमरेन्द्र गुप्ता, सांसद प्रतिनिधि विवेक कुमार गुप्ता, प्रदुमन प्रसाद चंदन, उमेश कुमार, बीना देवी, गौतम कुमार, अभिषेक कुमार, सुरेंद्र गुप्ता, मुकेश कुमार, राजेंद्र प्रजापति सहित कई लोग...