मधुबनी, मई 2 -- झंझारपुर,निज संवाददाता। आखिरकार किसानों का इंतजार खत्म हुआ। रेलवे की मालगाड़ी से उर्वरक (फर्टिलाइजर) का पहला रैक बुधवार की रात्रि झंझारपुर के महरैल स्टेशन पहुंचा। मालगाड़ी में कुल 42 बैगन थे, जिसमे 21 बैगन यूरिया खाद से लदे हुए थे। झंझारपुर-लौकहा रेलख़ड में अबस्थित अंधराठाढ़ी प्रखंड के महरैल रेलवे स्टेशन को भारत सरकार के द्वारा उर्वरक के रैक पॉइंट अधिसूचित किया गया था। यूरिया उर्वरक के 27300 बैग यानी 1228.5 मीट्रिक टन का 21 रेल बैगन में जिला में उपलब्ध कराया गया है। अगले दिन गुरुवार को उर्वरक की बोरियां अनलोड करने से पहले पूजा पाठ किया गया। इसके बाद रैक प्प्वाइंट पर वितरण का उद्घाटन करते हुए प्रभारी जिला कृषि पदाधिकारी गौतम कुमार एवं सहायक निदेशक, कृषि अभियंत्रण के द्वारा बताया गया कि जिले में अवस्थित महरैल रैक प्वाइंट पर उर्...